SBI Mudra Loan: फटाफट मिल रहा है ₹50000 तक का तत्काल लोन (2024)

आज का हमारा यह आर्टिकल बहुत ही ज्यादा खास होने वाला है क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम सभी लोग एसबीआई ई- मुद्रा लोन के बारे में सारी आवश्यक जानकारियां साझा करने वाले हैं.

हम एसबीआई ई-मुद्रा लोन से संबंधित छोटी से छोटी बात पर भी आज के इस पोस्ट में प्रकाश डालेंगे. यदि आप भी इससे संबंधित ज्यादा से ज्यादा जानकारी एकत्रित करना चाहते हैं, तो आपके लिए हमारा यह आर्टिकल बहुत ही ज्यादा उपयोगी सिद्ध होने वाला है.

विषय दिखाएँ

प्रत्येक व्यक्ति को होती है लोन की आवश्यकता

हर किसी को आज के समय में लोन की आवश्यकता होती ही है, फिर वह उस लोन का प्रयोग अपने निजी कार्य हेतु करें, बच्चों के पढ़ाई लिखाई हेतु या फिर बिजनेस शुरू करने हेतु करें.

लेकिन आज के समय में लोन प्राप्त करना कोई आसान बात नहीं होती है, लोन लेने के लिए बहुत सारे पेपर वर्क करनी होती है, प्रूफ दिखाने होते हैं, उसके पश्चात लोन की प्राप्ति हो पाती है.

लेकिन एक ऐसा भी जरिया है जहां पर आप बिना किसी झंझट के लोन प्राप्त कर सकते हैं. वह जरिया है एसबीआई ई-मुद्रा लोन आज हम आपको बताएंगे कि, आप किस प्रकार से इस लोन को प्राप्त कर सकते हैं?

तत्काल लोन लेना है कठिन

प्रत्येक व्यक्ति को लोन की आवश्यकता होती ही है लेकिन यदि आवश्यकता के समय ही ना मिले तो उस लोन का कोई भी अर्थ नहीं निकलता है. अर्थात तत्काल लोन प्रत्येक व्यक्ति को प्राप्त नहीं हो पाता है.

लोन लेने के लिए कुछ दिनों का समय देना होता है उसके पश्चात जब लोन अप्रूव होता है तब जाकर के कहीं पैसों का मुख देखने का सौभाग्य प्राप्त होता है.

लेकिन यदि आप एसबीआई मुद्रा लोन लेते हैं तो आपको तत्काल लोन मिल जाएगा, अर्थात आप केवल 5 मिनट में ₹50000 तक का लोन आसानी से प्राप्त कर सकते हैं.

SBI Se E Mudra Loan लेने हेतु क्या है शर्तें?

एसबीआई ई मुद्रा लोन के अंतर्गत केवल 5 मिनट में ₹50000 तक का लोन प्राप्त किया जा सकता है, जिसका लिंक https://emudra.sbi.co.in:8044/emudra है. आप इस लिंक में क्लिक करके सीधे इसके ऑफिशल वेबसाइट में पहुंच जाएंगे.

यदि कोई व्यक्ति एसबीआई ई-मुद्रा लोन लेता है तो उसका भारतीय मूल नागरिक होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है. इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन माध्यम से केवल 5 मिनट ₹50000 तक का लोन प्राप्त किया जा सकता है.

आवेदनकर्ता की आयु 18 साल से अधिक की होनी चाहिए. आवेदक का लघु (माइक्रो) उद्यमी होना बहुत ही ज्यादा आवश्यक है, अन्यथा उसे यह लोन लेने का सौभाग्य प्राप्त नहीं हो पाएगा.

एसबीआई का कम से कम 6 महीने तक का पुराना चालू या फिर बचत खाता होना बहुत ज्यादा जरूरी है तब जाकर के कहीं यह लोन प्राप्त हो सकता है.

आवेदक को सभी दस्तावेजों को अपलोड करना होगा और यह दस्तावेज PDF/ JPEG / PNG फॉर्मेट में होने चाहिए, इसके अधिकतम साइज 2MB की होनी चाहिए. आवेदन कर्ता का आधार नंबर बैंक अकाउंट से लिंग होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है.

आवेदन के लिए मांगे जाने वाली सभी दस्तावेज होने भी अनिवार्य है, एक भी दस्तावेज ना होने की स्थिति में यह लोन नहीं दिया जाएगा. SBI Saving / Current Account पासबुक भी होना आवश्यक है.

बिजनेस का प्रमाण पत्र भी होना आवश्यक है जिसमें बिजनेस का नाम, बिजनेस शुरू करने की तिथि, तथा बिजनेस किस स्थान पर है, इसका उल्लेख भी होना चाहिए. आवेदन कर्ता का आधार कार्ड, आवेदन कर्ता तथा जाति प्रमाण पत्र इत्यादि दस्तावेज आवश्यक है.

आवेदन कर्ता के बिजनेस का GST Number and Industrial Aadhar Number इत्यादि होना भी आवश्यक है.

किस प्रकार आवेदन करें?

एसबीआई e-mudra लोन अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले इसका ऑफिसियल वेबसाइट में जाना होगा.

जिसमें आप https://emudra.sbi.co.in:8044/emudra पर क्लिक करके आसानी से पहुंच सकते हैं. क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा.

अब इस पेज पर आपको सबसे नीचे की ओर में Proceed For E Mudra का ऑप्शन दिखाई देगा जिसमें आपको क्लिक कर लेना है.

क्लिक करने के पश्चात आपके समक्ष एक पॉपअप खुल करके आ जाएगा, जिसमें आपको योजना के अंतर्गत मांगे जाने वाली सभी दस्तावेज योग्यताओं की जानकारी प्राप्त हो जाएगी.

इसके पश्चात आप को यहां पर OK के विकल्प के साथ प्रक्रिया को आगे बढ़ाना है. फिर इसकेउपरांत आपके समक्ष इसका एप्लीकेशन फॉर्म खुलकर के आ जाएगा.

अब इस पेज पर आने के बाद कुछ जानकारियों का आपको यहां पर दर्ज करना है, जैसे कि आपका मोबाइल नंबर, एसबीआई सेविंग या फिर करंट अकाउंट नंबर, कितना लोन अमाउंट चाहिए इसकी जानकारी इत्यादि.

किंतु एक बात का स्मरण रहे केवल ₹50000 तक की धनराशि ही दर्ज करें क्योंकि इससे अधिक राशि लेने के लिए आपको बैंक जाने की आवश्यकता होगी. इतना सब करने के उपरांत प्रोसीड के विकल्प का चयन करना है.

क्लिक करने के साथ ही साथ आपके समक्ष इसका पूरा आवेदन फॉर्म खुलकर के आ जाएगा जिसमें आपको कई प्रकार की जानकारियां प्रदान करनी है.

क्लिक करने के बाद आपके समक्ष इसका एक pdf आ जाएगा जिसको आपको डाउनलोड कर लेना है, और अपने द्वारा सबमिट किए गए सभी इंफॉर्मेशन को इससे मिला लेना है.

इसके पश्चात आपको यहाँ पर नीचे की ओर Proceed का विकल्प दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा.

इतना सब होने के पश्चात आपको NSDL के पेज पररिडायरेक्ट कर दिया जाएगा तथा आपके आधार कार्ड से रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजी जाएगी, इस ओटीपी को आपको यहां पर सबमिट कर देना है.

फिर आपके सामने एक नया पॉप-अप खुलकर के आ जाएगा. आपको इसमें E-Sign के विकल्प भी प्राप्त हो जाएंगे.

आखिर में आपके लिए 5 मिनट के भीतर भीतर ही आपके बैंक अकाउंट में ₹50000 की लोन की धनराशि को जमा कर दिया जाएगा.

निष्कर्ष:

आज के इस आर्टिकल में हमने आप सभी लोगों के समक्ष एसबीआई ई-मुद्रा लोन योजना से संबंधित सारी आवश्यक जानकारियां उल्लेखित की है, हमें आशा है कि हमारा यह प्रयास आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगा.

SBI Mudra Loan: फटाफट मिल रहा है ₹50000 तक का तत्काल लोन (2024)
Top Articles
Latest Posts
Article information

Author: Rubie Ullrich

Last Updated:

Views: 6196

Rating: 4.1 / 5 (72 voted)

Reviews: 87% of readers found this page helpful

Author information

Name: Rubie Ullrich

Birthday: 1998-02-02

Address: 743 Stoltenberg Center, Genovevaville, NJ 59925-3119

Phone: +2202978377583

Job: Administration Engineer

Hobby: Surfing, Sailing, Listening to music, Web surfing, Kitesurfing, Geocaching, Backpacking

Introduction: My name is Rubie Ullrich, I am a enthusiastic, perfect, tender, vivacious, talented, famous, delightful person who loves writing and wants to share my knowledge and understanding with you.