(आवेदन प्रक्रिया) प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2020 | मुद्रा ऋण के लिए दस्तावेज, फॉर्म (PM Mudra Loan Yojana) - प्रधानमंत्री योजना (2024)

Advertisem*nt

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2020 PMMY| Pradhanmantri Mudra Yojana Online Application Form| PM Mudra Loan Scheme Online Registration | पीएम मुद्रा लोन योजना फॉर्म पीडीएफ डाउनलोड

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए सरकार देगी 10 लाख का लोन, जाने आवेदन प्रक्रिया के बारे में..

PM Mudra Loan Yojana: देश में फैले कोरोना संकट के चलते आमजन पर आर्थिक मंडी की जबरदस्त मार पड़ी है . इस कोरोना संकट काल में पुरे देश में लाखों लोग अपनी नौकरिया गंवा चुके है साथ ही सभी उद्योग धंधे और पूरा कारोबार बाजार ठप्प सा हो गया है . इन विकट परिस्थितियों में लोग अपनी रोजो रोटी चलने के लिए अब खुद का बिजनेस (Business Opportunity) शुरू करने के रास्ते खोज रहे हैं। अगर आप भी अपना स्वयं का कोई रोजगार शुरू करना चाहते है तो खुशखबरी है, जी हाँ खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए मोदी सरकार ( Govt Schemes ) इसमें आपकी पूरी मदद करेगी।

दरअसल, इस समस्या को देखते हुए एक तरफ जहां केंद्र की मोदी सरकार द्वारा आत्मनिर्भर भारत योजना की शुरुआत की गई है तो दूसरी तरफ Pradhan Mantri MUDRA Yojana के तहत भी लाभ दिया जा रहा है .केंद्र की मोदी सरकार आपको प्रधानमंत्री मुद्रा योजना ( PMMY ) के तहत खुद का कारोबार शुरू करने के लिए बिना गारंटी के 10 लाख रुपये का लोन ले सकते हैं। आइये जाने इस योजना के बारें में पूरी जानकारी ..

Table of Contents

Advertisem*nt

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) :- भारत सरकार द्वारा संचालित इस योजना के अंतर्गत गैर-कार्पोरेट, गैर-कृषि एवं लघु उद्यमों के लिए 50 हजार से 10 लाख रूपये तक का ऋण (Loan) प्रदान किया जाता है । प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने देश के ऐसे छोटे उद्यमियों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए इस योजना की शुरुआत की थी, जो खुद का बिजनेस या व्यापार करना चाहते है, परन्तु इसके लिए उनके पास पर्याप्त पूंजी नही है । 8 अप्रैल 2015 को नई दिल्ली से प्रधानमंत्री मुद्रा (माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेंट एंड रिफाइनेंस एजेंसी, MUDRA) योजना की शुरुआत की थी।

पीएम मुद्रा योजना क्या है ?

(आवेदन प्रक्रिया) प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2020 | मुद्रा ऋण के लिए दस्तावेज, फॉर्म (PM Mudra Loan Yojana) - प्रधानमंत्री योजना (2)

Pradhan Mantri Mudra Yojana(PMMY)केंद्र सरकार द्वारा शुरु की गई एक ऐसी Scheme है जिसके अंतर्गत देश का नागरिक अपनी आजीविका चलाने के लिए छोटे स्तर पर कारोबार (Micro Enterprises) करना चाहता है और उसके पास इसके लिए पर्याप्त पूंजी नही है तो उक्त व्यक्ति या महिलाप्रधानमंत्री मुद्रा योजना(PMMY) के तहत मुद्रा बैंक से लोन (ऋण) लेकर अपना बिजनेस शुरू कर सकता है । इस योजना की शुरुआत देश केप्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीने08 अप्रेल 2015 को नई दिल्ली में की थी ।

इसे भी देखें : छोटे उद्योगों (MSMEs) के लिए 3 लाख करोड़ रुपये के लोन की घोषणा-वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना यानि (MUDRA : Micro Units Development and Refinance Agency ). Pradhan Mantri MUDRA Yojana के तहत केंद्र सरकार द्वारा उद्ममीयों को स्वयं का कारोबार स्थापित करने के लिए बैंकों से 10 लाख रूपये तक का बिना किसी गारंटी के मुद्रा लोन प्रदान किया जाता है .

Highlights of PMMY In Hindi

योजन का पूरा नामप्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY)
योजना की शुरुआत8 अप्रेल 2015
योजना की घोषणाप्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा (PM Modi)
लाभार्थीसूक्ष्म वित्त संस्थाओं (एमएफआई) और छोटे व्यापारियों, रिटेलर्स, स्वसहायता समूहों और व्यक्ति
लोन की राशि50,000 से 10 लाख रूपये तक
योजना के चरणशिशु लोन : 50,000 रुपये तक के कर्ज दिए जाते हैं.
किशोर लोन: 50,000 से 5 लाख रुपये तक के कर्ज दिए जाते हैं.
तरुण लोन: 5 लाख से 10 लाख रुपये तक के कर्ज दिए जाते हैं.
योजना का दायरासम्पूर्ण भारत
वेबसाइट https://www.mudra.org.in

पीएम मुद्रा योजना के उद्देश्य :

मुद्रा योजनाको शुरू करने के पीछेदो मुख्य उद्देश्य है:- पहला मुख्य उद्देश्य देश में छोटे उद्योगों के जरिये रोजगार बढ़ाना और दूसरा इसके लिए आसानी से ऋण उपलब्ध करवाना। ताकि देश में कोई भी व्यक्ति बेरोजगार न रहे सभी के पास काम धंधा हो इससे एक तरफ जहाँ लोगों की आय बढ़ेगी तो दूसरी तरफ देश की इकोनमी में भी इसका फायदा मिलेगा।

अगर आप भी अपना खुद का कोई छोटा मोटा व्यापार शुरू करना चाहते है और कारोबार शुरू करने के लिए आपके पास पर्याप्त मात्रा में पूंजी नही हैतो आप भी आसानी से केद्र सरकार द्वारा शुरू की गई PMMY योजना से खुद का कारोबार करने के सपने को साकार कर सकते है। क्योकि ये योजना खास आपके लिए ही बने गई है ।

इस पोस्ट को पूरा पढ़ते ही इस योजना की सम्पूर्ण जानकारी आपको हो जायेगी। उसके बाद बिना देर किये आज ही योजना में अप्लाई करके स्वयं का बिजनेस शुरू कर बन जाइए आप भी एक सफल बिजनेसमैन ।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के लाभ :

(आवेदन प्रक्रिया) प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2020 | मुद्रा ऋण के लिए दस्तावेज, फॉर्म (PM Mudra Loan Yojana) - प्रधानमंत्री योजना (3)

सरकार द्वारा शुरू की गई इस मुद्रा योजना से आपको क्या-क्या लाभ और किस प्रकार से होंगे इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी हम आपको नीचे प्रदान कर रहे है। आइये जाने है योजना से मिलने वाले बेनिफिट के बारे में..

  • मुद्रा लोन योजना से कोई भीछोटे व्यापारियों, रिटेलर्स, और व्यक्ति आसानी से लोन ले सकेगा।
  • योजना के अंतर्गत आप 50 हजार से 10 लाख तक का लोन ले सकते है।
  • इस मुद्रा लोन स्कीम मैं किसी भी गारन्टी की जरूरत नही है।
  • छोटे दुकानदार,फल -सब्जी बेचने वाले,ब्यूटीपार्लर ,ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर ,लघु और कुटीर उद्योग करने वाले सभी इसके तहत ऋण ले सकते है।
  • मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत ब्याज की दर काफी कम है इससे ऋण चुकाने में आसानी होगी।
  • लोन प्राप्त करने की प्रकिरिया को बहुत ही सरल बनाया गया है जिसे ऋण जल्दी मिल सकेगा।

मुद्रा योजना के तहत दिए जाने वाला लोन :

इस योजना के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति 50 हज़ार से लेकर 10 लाख तक का लोन ले सकता है जिसके लिए सरकार ने इस योजना को मुख्य रूप सेतीन श्रेणीयों में विभाजित किया है । जो की निम्नप्रकार है।

  1. शिशु लोन : शिशु लोन के तहत 50,000 रुपये तक के कर्ज दिए जाते हैं.इस श्रेणी में उन लोगों को ऋण प्रदान किया जायेगा जो की कोई छोटे स्तर पर कोई व्यवसाय शुरू करना चाहता है और जिसे कम धन की आवश्यकता है।
  2. किशोर लोन: किशोर कर्ज के तहत 50,000 से 5 लाख रुपये तक के कर्ज दिए जाते हैं.इसके अंतर्गत उन लोगों को ऋण दिया जाएगा जिनके पास पहले से ही कोई व्यवसाय है और वो उसे बढ़ाना चाह रहे है।
  3. तरुण लोन: तरुण कर्ज के तहत 5 लाख से 10 लाख रुपये तक के कर्ज दिए जाते हैं।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की ब्याज दरें कितनी हैं?

जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत कोई निश्चित ब्याज दर नहीं हैं। अलग अलग बैंको की मुद्रा लोन की ब्याज दर भी अलग अलग है और साथ ही येब्याज दर निर्भर करती है की लोन लेने वाले के कारोबार की प्रकृति और उससे जुड़े जोखिम के आधार पर भी। वैसे आम तौर पर न्यूनतम ब्याज दर 9.75% से 12% तक है।

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना की पात्रता :

मुद्रा योजना के तहत लोन प्राप्त करने के लिए निम्न पात्रता होनी चाहिए।
1. आवेदनकर्ता भारतीय नागरिक होना चाहिए
2. आवेदनकर्ता के पास आधार कार्ड और पैन कार्ड होना अनिवार्य है।
3. मुद्रा लोन का क्या उपयोग किया जाएगा इसकी जानकारी रिपोर्ट होनी चाहिए।
4. लघु और मध्यम उद्योग श्रेणी के सभी उद्योग इस योजना के तहत लोन प्राप्त करने के लिए पात्र है।

पीएम मुद्रा लोन योजना मे आवेदन कैसे करे ?

(आवेदन प्रक्रिया) प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2020 | मुद्रा ऋण के लिए दस्तावेज, फॉर्म (PM Mudra Loan Yojana) - प्रधानमंत्री योजना (4)

मुद्रा योजना के लिए आवेदन करना बहुत ही आसान है । योजना के तहत 29 बैंक आते हैं। इनमें से किसी भी बैंक में आवेदन किया जा सकता है।

आप अगर मुद्रा योजना (PMMY) के तहत लोन लेना चाहते है तो इसके लिए आपकोलोन प्रदान करने वाले बैंक की शाखा में जाकर आवेदन करना होगा।जहां पर बैंक आपसे आपके सम्पूर्ण व्यवसाय और सम्पति का ब्यौरा पूछेगा।उसके बाद बैंक आपको मुद्रा लोन फॉर्म देगा जिसे आपको भरकर बैंक में जमा करवाना होगा।

आवेदन के लिए ज़रूरी कागजात

मुद्रा योजना से ऋण प्राप्त करने के लिए आपके पास कौन कौन से जरुरी कागजात (डाक्यूमेंट्स) होने चाहिए इसकी जानकारी आपको यहाँ पर प्रदान की गई है .Mudra loan Eligibility Documents.

  • आपके पास पहचान के लिए पैन कार्ड ,आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर ID कार्ड या पासपोर्ट होना चाहिए।
  • अगर आप कोईव्यवसाय शुरू करना चाहते है तो उससे संबंधित लाइसेंस पंजीकरण प्रमाण पत्र या अन्य दस्तावेज होना चाहिए।
  • आवेदक अनुसूचित जाति जनजाति या पिछड़ा वर्ग से है तो उसके पास जाती प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • अगर व्यक्ति बड़े स्तर पर नया व्यवसाय शुरू करना चाहता है या अपने व्यवसाय को और बड़ा करना चाहता है तो उसे उस व्यवसाय से संबंधित सारी रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी।
  • प्रधानमंत्री मुद्रा बैंक योजना के तहत व्यक्ति को वित्त वर्ष के दौरान बिक्री और मुनाफे घाटे का ब्यौरा भी देना होगा।
  • अगर व्यक्ति किसी भी कंपनी या किसी भी व्यवसाय से साझेदारी करता है तो उसे वह कॉपी भी देनी होगी।
  • आवेदक के पास 2 पासपोर्ट साइज़ के फोटो होने चाहिए।
  • जहाँ पर व्यक्ति कारोबार शुरू करना चाहता है उस जगह का दुकान,मकान अथवा भूमिके मालिकाना हक़ या किराये के दस्तावेज होने चाहिए।

योजना एप्लीकेशन फॉर्म

मुद्रा लोन के लिए प्रस्तुत किये जाने वाला एप्लीकेशन फॉर्म आप संबंधित बैंक शाखा से प्राप्त कर सकते हैं । इसके अलावा आप ऑनलाइन बैंक की वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते हैं।

(आवेदन प्रक्रिया) प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2020 | मुद्रा ऋण के लिए दस्तावेज, फॉर्म (PM Mudra Loan Yojana) - प्रधानमंत्री योजना (5)

मुद्रा लोन देने वाले बैंकों की लिस्ट

देश में कौन कौन से बैंक मुद्रा लोन प्रदान करते है इसकी सूचि हम आपको नीचे उपलब्ध करवा रहे है जहाँ से आप योजना के अंतर्गत लोन लेने के लिए अप्लाई कर सकते है।प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) सार्वजनिक क्षेत्र के सभी बैंकों जैसे पीएसयू बैंकों, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों और सहकारी बैंकों, निजी क्षेत्र के बैंकों, विदेशी बैंकों, अल्प वित्त संस्थाओं तथा गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों के माध्यम से उपलब्ध है।

Sr noMudra Loan Banks
1State Bank of India (SBI)
2State Bank of Mysore (SBM)
3State Bank of Hyderabad (SBH)
4State Bank of Travancore (SBT)
5State Bank of Bikaner & Jaipur (SBBJ)
6State Bank of Patiala (SBP)
7Vijaya Bank
8United Bank of India
9Union Bank of India
10UCO Bank
11Syndicate Bank
12Punjab & Sind Bank (PSB)
13Oriental Bank of Commerce (OBC)
14Indian Overseas Bank (IOB)
15Corporation Bank
16Central Bank of India (CBI)
17Canara Bank
18Bank of Maharashtra (BOM)
19Bank of India (BOI)
20Bank of Baroda (BOB)
21Axis Bank
22Andhra Bank
23Allahabad Bank
23ICICIBank

नोट : इन सभी बैंकों की ब्याज दर (Interest Rate) अलग अलग है इसके लिए क्रप्या सम्बन्धित बैंक में जाकर पता करे .

प्रधान मंत्री मुद्रालोनयोजना टोल फ्री नंबर| हेल्पलाइन कंप्लेंट नंबर

SR NO.Mudra Bank Loan Office Phone Number,Toll Free number.
1.1800-180-1111
2.1800-110-001

Frequently asked questions(FAQ)

PMMY के बारे में अधिकतर जानकारी हमने आपको प्रदान कर दी है यदि आपके इनके अलावा और अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो उसके लिएआप इस वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं:

Here You Will Read About Pradhan Mantri Mudra YojanaInformation In Hindi.We Hope ThisInformationwill beusefulto you.

Advertisem*nt

(आवेदन प्रक्रिया) प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2020 | मुद्रा ऋण के लिए दस्तावेज, फॉर्म (PM Mudra Loan Yojana) - प्रधानमंत्री योजना (2024)
Top Articles
Latest Posts
Article information

Author: Delena Feil

Last Updated:

Views: 6142

Rating: 4.4 / 5 (45 voted)

Reviews: 92% of readers found this page helpful

Author information

Name: Delena Feil

Birthday: 1998-08-29

Address: 747 Lubowitz Run, Sidmouth, HI 90646-5543

Phone: +99513241752844

Job: Design Supervisor

Hobby: Digital arts, Lacemaking, Air sports, Running, Scouting, Shooting, Puzzles

Introduction: My name is Delena Feil, I am a clean, splendid, calm, fancy, jolly, bright, faithful person who loves writing and wants to share my knowledge and understanding with you.