Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana: सरकार दे रही है ₹10 लाख़ तक का लोन (2024)

आज के हमारे आर्टिकल का टॉपिक है प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना जैसे कि इस बारे में सभी ने सुन रखा ही है कि यह सरकार के द्वारा चलाई गई एक बहुत ही ज्यादा कल्याणकारी योजना का नाम है.

आज के इस लेख पर हम सभी लोग इसी टॉपिक पर विस्तार पूर्वक बातें करने वाले हैं.

अगर आप भी खुद का स्टार्टअप बिजनेस करने के बारे में सोच रहे हैं तो यकीन मानिए हमारा यह लेख आपके लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है.

विषय दिखाएँ

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना क्या है?

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी के द्वारा चलाई गई एक बहुत ही ज्यादा कल्याणकारी योजना है.

यह हमारे देश में स्वरोजगार की उपलब्धता को प्राथमिकता देती है और इसके वास्ते युवाओं को खुद के स्टार्टअप बिजनेस करने के लिए लोन प्रोवाइड करवाती है.

आपको संभवत इस बारे में जान करके थोड़ा सा आश्चर्य जरूर होगा, किंतु मुद्रा लोन योजना अपने सभी लाभार्थियों को ₹1000000 तक का लोन लेने का अवसर प्रदान करती है.

जिससे कि वह अपने बिजनेस में अच्छे से निवेश कर सके.

सरकार की तरफ से व्यवसाय करने के लिए लोन दिया जा रहा है जिसे आप किसी भी बैंक से ले सकते हैं. हमने दूसरे पोस्ट मेंबैंक ऑफ़ बड़ोदरा के द्वारा लोन लेने का उचित तरीकाबताया है.

इस योजना का देश में सकारात्मक प्रभाव:

वैसे तो सरकार के द्वारा आए दिन बहुत सारी योजनाएं लाई जाती रहती है.

उनका मुख्य उद्देश्य ही होता है देश में उपस्थित लोगों को लाभान्वित करना किंतु उन योजनाओं से संपूर्ण देश में निवास करने वाले लोगों का हित नहीं साधा जाता है.

अपितु कुछ एक खास तबकों को ही लाभान्वित किया जाता है जैसे कि प्रधानमंत्री किसान योजना इसका मुख्य उद्देश्य किसानों को लाभान्वित करना है इसका लाभ केवल किसानों को ही मिलेगा.

लेकिन प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना का लाभ देश में उपस्थित प्रत्येक नागरिक को मिलेगा, वह इस योजना के तहत लोन ले करके अपने बिजनेस में निवेश कर सकता है.

जिससे कि स्वरोजगार की उपलब्धता होगी और इसका लाभ प्रत्येक तबके को पड़ेगा.

क्या देना पड़ेगा कोई प्रोसेसिंग चार्ज?

ज्यादा तो लोन लेते समय व्यक्ति विशेष को प्रोसेसिंग चार्ज देना पड़ता है जिससे कि लोन की प्राप्ति हो सके लेकिन अगर आप मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत लोन प्राप्ति हेतु आवेदन करते हैं.

आपको किसी भी प्रकार का कोई भी प्रोसेसिंग चार्ज देने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है इस योजना के लिए आप बिल्कुल मुफ्त में आवेदन कर सकते हैं, इस बात का आपको विशेष ख्याल रखना है.

यदि आप की भी मंशा है कि आप भी सेल्फ एंप्लॉयड बने या फिर स्वयं का कोई नया बिजनेस प्रारंभ करें. इसके लिए सरकार ई मुद्रा लोन के अंतर्गत लोन ऑनलाइन आवेदन करके व्यक्ति विशेष आसानी से प्राप्त कर सकता है.

आवेदन की प्रक्रिया:

वैसे तो यदि आप इस योजना के तहत लाभान्वित हो करके लोन प्राप्त कर अपने बिजनेस को और भी वह ज्यादा बेहतर बनाना चाहते हैं तो सर्वप्रथम इसके लिए आपको आवेदन करना होगा.

आपकी जानकारी के लिए आपको इस बात से भी अवगत करवा दे की इस योजना के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से संभव है.

बहुत सारी बैंकों ने इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए अपने ऑफिशियल वेबसाइट में इसकी सुविधा भी प्रदान कर रखी है जिससे कि ग्राहकों को और भी ज्यादा सुलभता हो सके.

आपको बता दें, कि इस योजना के तहत आप बिना किसी गारंटी के बिल्कुल ही आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हैं यह बात इस योजना की सबसे ज्यादा खास बात है.

लोन के प्रकार:

यदि अपने मन बना लिया है इस योजना के तहत लोन लेने का तो आपके लिए यह जान लेना भी बहुत ही ज्यादा जरूरी है, कि इस योजना के तहत कितने प्रकार के लोन प्रदान किए जाते हैं.

तो हम आपको बता दें, कि यह मुख्य रूप से तीन प्रकार के होते हैं जो निम्नांकित उल्लेखित है.

शिशु लोन:

इस योजना के तहत प्रदान किए जाने वाला यह सबसे छोटा लोन है इस लोन में व्यक्ति विशेष को ₹50000 तक की धनराशि आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान की जाती है.

किशोर लोन:

इस लोन में व्यक्ति विशेष को ₹50000 से लेकर के ₹500000 तक का लोन प्रदान किया जाता है वह भी बिना किसी गारंटी के.

तरुण लोन:

इस योजना के तहत प्रदान किए जाने वाला यह सबसे बड़ा लोन है इसमें आपको 1000000 रुपए तक का लोन प्रदान किया जाता है.

यदि आप भी इच्छुक हैं व्यवसाय करने के लिए तो सरकार बिना सिक्योरिटी के लोन दे रही है इस विषय में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए सरकारखुद का व्यापार शुरू करने हेतु बहुत ही कम ब्याज दर पर लोन उपलब्ध करा रही है.

कितने सालों में लौटाने होंगे पैसे?

आप अपनी आवश्यकता के मुताबिक इस योजना के तहत लोन प्राप्त कर सकते हैं, लेकिन अगर बात की जाए लिए गए लोन को कितने वर्षों में लौटाना है यह भी एक महत्वपूर्ण प्रश्न है.

यदि आपके भी मन में यह प्रश्न है तो इसका उत्तर हम आपको इसी लेख में प्रदान करेंगे हम आपको बता दें कि यदि आप इस योजना के तहत लोन लेते हैं तो आपको उस लोन को 5 वर्षों के भीतर में लौटाना होगा.

यदि आप 5 वर्षों के भीतर में लोन को लौटा देते हैं तो आपको इसमें लगने वाले ब्याज से भी छूट मिल जाएगी इस प्रकार से यह अनेकों प्रकार से अपने लाभार्थियों को लाभान्वित करता है.

कितने परसेंटेज से देने होंगे ब्याज?

अब लोन लिया है तो जाहिर सी बात है ब्याज भी देना ही होगा लेकिन इस योजना के एक और बात हटके बाकी योजनाओं से है कि इस योजना के तहत लिए गए लोन पर ब्याज 9% से लेकर के 12% तक का बैठता है.

हालांकि, यह ब्याज दर के परसेंटेज उस बैंक पर निर्भर करते हैं जिस बैंक से आपने लोन लिया है, उसके मुताबिक ही आपको ब्याज देना पड़ेगा.

आपने जिस बैंक से भी इस योजना के तहत लोन लेने का निर्णय लिया है उसी बैंक पर यह बात पूरी तरह से निर्भर करती है कि वह आपसे कितने प्रतिशत तक का ब्याज लेगी.

किंतु बैंक भी आपसे केवल 9% से लेकर के 12% तक का ही ब्याज ले सकती है.

सरकार के द्वारा पीएम मुद्रा योजना के माध्यम से देश में उपस्थित पात्र लोगों को स्वयं का स्टार्टअप बिजनेस शुरू करने के वास्ते आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी. यदि आप इच्छुक है अपना खुद का बिजनेस स्टार्ट करना तो आपको जरूर जानना चाहिए पीएम लोन स्कीम के तहत बिना गारंटी के लोन कैसे उपलब्ध कराया जाता है.

निष्कर्ष:

आर्टिकल में हमने आप सभी लोगों के समक्ष प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना से संबंधित सारी आवश्यक बातें उल्लेखित करी है. हमें आशा है, कि हमारा यह प्रयास आपको बहुत ही ज्यादा पसंद आया होगा.

यदि आप हमसे कोई सवाल पूछना चाहते हैं या फिर हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं तो यह काम आप कमेंट के जरिए आसानी से कर सकते हैं.

Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana: सरकार दे रही है ₹10 लाख़ तक का लोन (2024)
Top Articles
Latest Posts
Article information

Author: Velia Krajcik

Last Updated:

Views: 6200

Rating: 4.3 / 5 (74 voted)

Reviews: 89% of readers found this page helpful

Author information

Name: Velia Krajcik

Birthday: 1996-07-27

Address: 520 Balistreri Mount, South Armand, OR 60528

Phone: +466880739437

Job: Future Retail Associate

Hobby: Polo, Scouting, Worldbuilding, Cosplaying, Photography, Rowing, Nordic skating

Introduction: My name is Velia Krajcik, I am a handsome, clean, lucky, gleaming, magnificent, proud, glorious person who loves writing and wants to share my knowledge and understanding with you.