TOP 5 ₹10 से कम कीमत वाले शेयर 2022 | सबसे सस्ते शेयर कौन से हैं? (2024)

नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले TOP 5 ₹10 से कम कीमत वाले शेयर 2022 के बारे में बोहोत से ऐसे लोग हैं जो शेयर बाजार में कम पूंजी के साथ ₹10 से कम कीमत वाले शेयर 2022 में निवेश करके लाखों रुपए कमाना चाहते हैं पर मैं आपको बता दूं ऐसे शेयर में बोहोत ज्यादा रिस्क होता है जिसे आपको पैसे कमाने के लालच में नजर अंदाज नहीं करना चाहिए

तो आज हमने आपके लिए इस लख में ऐसे ही कुछ TOP 5 शेयरो के बारे में बताया है जिसमें रिस्क तो है परंतु कंपनी के बिजनेस को भविष्य के हिसाब से देखा जाए तो कंपनी अछि ग्रोथ दिखा सकती है और सीधी सी बात है अगर कंपनी ग्रोथ दिखती है तो शेयर में भी तेजी देखने को मिल सकती है और आप भी जबरदस्त मुनाफा कमा सकतेहै तो चलिए जानते हैं उन TOP 5 ₹10 से कम कीमत वाले शेयर 2022 के बारे में

₹10 से कम कीमत वाले शेयर यानि सबसे सस्ते शेयर कौन से हैं?

Suzlon Energy Ltd

हमारे TOP 5 ₹10 से कम कीमत वाले शेयर 2022 की लिस्ट में सबसे पहले नंबर जो share है वह सुजलॉन कंपनी का शेयर है जिसकी कीमत करीब 9 रुपयों के आसपास है कंपनी का कुल market capitalisation 9,642 करोड़ है यह कंपनी रिन्यूएबल एनर्जी पर काम करती है.

एक समय ऐसा था कि कंपनी के market capitalisation के हिसाब से यह इंडिया की सबसे बड़ी कंपनी थी लेकिन कंपनी के ऊपर 18 बैंकों का कर्जा होने के कारण कंपनी के शेयर में एकतरफा गिरावट देखने को मिली सभी बैंकों ने मिलकर Suzlon Energy कंपनी को अभी एक मौका दिया है जिससे कंपनी अपना कर्जा कम कर पाएगी

यह भी पढ़े –शेयर मार्केट का गणित कैसे समझे आसान भाषा में

अभी के समय में कंपनी अपने कर्ज को कम करने में पूरा फोकस कर रही है हालांकि कर्जा पहले से काफी ज्यादा कम हो चुका है कंपनी रिन्यूएबल एनर्जी पर काम कर रही हैं जिसमें संभावना बनती है कि भविष्य में यह कंपनी एक अच्छा इन्वेस्टरों को प्राप्त करके दे सकती है

आप इस कंपनी पर में सोच समझकर निवेश कर सकते हैं हमने कंपनी के बिजिनेस को और शेयर को विस्तार से analysis करके उसके भविष्य में आनेवाले suzlon energy share price target के बारे में पहले से ही बताया है जिसे आपको जरूर जानना चाहिए

Reliance Power Ltd

हमारे TOP 5 ₹10 से कम कीमत वाले शेयर 2022 की लिस्ट में दूसरे नंबर पर जो शेयर है वह रिलायंस पावर कंपनी का शेयर है जिसके शेयर की कीमत करीब 12 रुपयों के आसपास है साथ ही अभी के समय में कंपनी का कुल मार्केट केपीटलाइजेशन 7,174 करोड़ है यह कंपनी pawer प्रोजेक्ट को डेवलप करती है

जैसे की power project, gas pawer project, solar pawer project, wind pawer project, hydroelectricity project, कहा जाये तो कंपनी पूरा काम खुद ही करती है कंपनी ने पिछले १ साल मे 272 % का रिटर्न दिया है जो मेरे ख्याल से बोहोत अच्छा माना जाएगा कंपनी के शेयर में गिरावट देखने को मिलाने का सबसे बड़ा कारण यह है कि

कंपनी के ऊपर भारी मात्रा में कर्जा है हालांकि कंपनी ने इसे कुछ कम किया है कंपनी के पास कुछ अच्छे खासे asset भी है इससे पहले कंपनी का नेट प्रॉफिट negative में चल रहा था लेकिन पिछले साल कंपनी ने 427 करोड़ का नेट प्रॉफिट कमाया आप इस कंपनी में शॉर्ट टर्म के लिए निवेश करने की सोच सकते है अगर आप लम्बे समय तक इन्वेस्ट करना चाहते है तो आपको भविष्य में आनेवाले reliance power share price target के बारे में जरूर जानना चाहिए

TOP 5 ₹10 से कम कीमत वाले शेयर 2022 | सबसे सस्ते शेयर कौन से हैं? (1)

यह भी पढ़े –ट्रेडिंग कितने प्रकार की होती है

RattanIndia Power Ltd

हमारे TOP 5 ₹10 से कम कीमत वाले शेयर 2022 की लिस्ट में तीसरे नंबर पर जो शेयर है वह रतन इंडिया पावर कंपनी का है जिसके शेयर की कीमत आज के समय में 6 रुपयों के आसपास देखने मिल रही है और कंपनी का कुल market capitalisation 3.302 करोड़ है

यह कंपनी थर्मल पावर प्लांट हाइड्रो पावर प्लांट लगाने का काम करती है यह कंपनी इंडिया top 5 कंपनियों में से एक कंपनी है जो थर्मल पावर प्लांट develop करती है अभी के समय में कंपनी महाराष्ट्र के नासिक और अमरावती में 5400 mw का थर्मल पावर प्लांट बनाने का काम कर रही है

कंपनी के ऊपर बहुत ज्यादा कर्जा है जिसे आपको निवेश करने से पहले ध्यान में रखना चाहिए अगर आप ईस शेयर मे लॉन्ग टर्म इन्वेस्ट करने की सोच रहे है तो आपको शेयर सही कीमत पर खरीदना चाहिए तभी आप इस शेयर से अछि कमाई कर पाएंगे

Jaiprakash Power Ventures Limited

हमारे TOP 5 ₹10 से कम कीमत वाले शेयर 2022 की लिस्ट में चौथे नमबर पर जिस शेयर का नाम है वो Jaiprakash Power कंपनी का शेयर है जहा आज के समय में इस कंपनी के शेयर की कीमत करीब 8 रुपये के आसपास है

और कंपनी का market capitalisation करीब 5,893 करोड़ है कंपनी का मेन बिजनेस थर्मल पावर और हाइड्रो पावर जेनरेशन का है साथ ही कंपनी coal mining और cement grinding का काम करती है कंपनी की सेल्स ग्रोथ बहुत ही दिखाई दे रही है

लेकिन कंपनी का नेट प्रॉफिट नेगेटिव में चल रहा है साथ ही कंपनी के प्रमोटर की शेयर holding बहुत ही कम दिखाई देती है और कंपनी के ऊपर बहुत ज्यादा कर्जा है हलाकि कंपनी इस हर साल कम करते नजर आ रही हैं

लेकिन फिर भी एक इन्वेस्टर के हिसाब से यह risk की बात है अगर कंपनी अपना बिजनेस रिन्यूएबल एनर्जी पर शिफ्ट करती है तो भविष्य में आपको यह शेयर मल्टीबैगर रिटर्न दे सकता है अगर आप इस कंपनी में लम्बे समय तक इन्वेस्ट करना चाहते है तो आपको आनेवाले JP Power share price target के बारे में जरूर जानना चहिये

यह भी पढ़े –शेयर बाजार के फायदे और नुकसान

MSP Steel & Power Ltd

हमारे TOP 5 ₹10 से कम कीमत वाले शेयर 2022 की लिस्ट में पांचवे नंबर पर जिस शेयर का नाम है MSP Steel & Power Ltd कंपनी का शेयर है जिसके शेयर की कीमत करीब 10 रुपए के आसपास है और बात करें अगर कंपनी के मार्केट capitalisation की तो कंपनी का कुल मार्केट कैप 383 करोड़ है

जो बहुत छोटा माना जाएगा पर कंपनी स्टील मैन्युफैक्चरिंग और पावर जनरेशन का काम करती है कंपनी के quarterly result और annual result बहुत ही अच्छी देखने को मिल रहे है जिसके कारण आने वाले समय में कंपनी का शेयर अच्छा प्रदर्शन करते दिखाई दे सकता है हलाकि कंपनी के ऊपर थोड़ा बहुत कर्जा है जिसे कंपनी हर साल कम करते नजर आ रही है

अभी बात करें शेयर में इन्वेस्ट करने की तो आप इस share में शॉर्ट टर्म के लिए इन्वेस्ट कर सकते हैं क्योंकि अभी के समय में स्टील के भाव बहुत बढ़ गए हैं जिससे कंपनी को मुनाफा होगा और साथ ही कंपनी के शेयर में भी तेजी देखने को मिलेगी

TOP 5 ₹10 से कम कीमत वाले शेयर 2022 की लिस्ट

NO.COMPANYPRICE
1Suzlon Energy Ltd9.Rs
2Reliance Power Ltd12.Rs
3RattanIndia Power Ltd6.Rs
4Jaiprakash Power Ventures Limited8 .Rs
5MSP Steel & Power Ltd10.Rs

TOP 5 ₹10 से कम कीमत वाले शेयर 2022 में निवेश करने का तरीका?

अगर आप ₹10 से कम कीमत वाले शेयर 2022 में निवेश करना चाहते हैं तो आपको कंपनी के फाइनेंसियल quarterly result और annual result पर साथ ही न्यूज़ पर हर वक्त नजर रखनी चाहिए ताकि आप उस कंपनी के परफॉर्मेंस के बारे में हर वक्त अपडेट रह सके अगर आप एक ट्रेडर है तो आपको ऐसी कम्पनियो के न्यूज़ के ऊपर नजर रखनी चाहिए तभी आप हमारे अनुभव के अनुसार अच्छे रिटर्न कमा सकते है

यह भी पढ़े –₹1 से कम कीमत वाले शेयर 2022 | Penny Stocks Under 1 Rs in India

TOP 5 ₹10 से कम कीमत वाले शेयर 2022 मे रिस्क

ऊपर बताए गए सभी पेनी स्टॉक है इसमें कुछ कंपनियों के ऊपर बहुत ज्यादा भारी मात्रा में कर्जा है जिसमें बहुत ही जोखिम है और कुछ कंपनियां पावर सेक्टर की होने के कारण भविष्य में अच्छी ग्रोथ दिखा सकती है लेकिन फिर भी

ऐसे में आपको इस कंपनी के शेयर में बहुत ही कम पैसे इन्वेस्ट करने चाहिए आप उतना ही इन्वेस्ट करें जितना कि आपको नुकसान होने पर ज्यादा फर्क ना पड़े हमने जीन भी कंपनियों के बारे में बताएं आप उनके बारे में फिर से एक बार अपने हिसाब से रिसर्च करें

TOP 5 ₹10 से कम कीमत वाले शेयर 2022 के ऊपर मेरी राय

दोस्तों आप चाहे किसी भी कंपनी में निवेश करें आपको सबसे पहले उस कंपनी के बारे में पूरी डिटेल में रिसर्च करनी चाहिए और तब जाकर इन्वेस्ट करने का डिसीजन लेना चाहिए मेरी आपसे यही राय रहेगी कि आप शेयर बाजार में बैंक से लोन लेकर या किसी से कर्जा निकालकर बिल्कुल भी निवेश ना करें

और कभी भी एक साथ निवेश ना करें थोड़ा-थोड़ा का निवेश करना आपके लिए सही रहेगा आशा करता हूं आपके हमारा TOP 5 ₹10 से कम कीमत वाले शेयर 2022यह लेख बहुत पसंद आया होगा मेरा आपसे अनुरोध है कि आप इस लेख को शेयर जरूर करें साथ ही शेयर मार्केट की ऐसे ही महत्वपूर्ण जानकारी जानने के लिए हमारे साथ अपडेट रहें |

यह भी पढ़े –top 10 कम कीमत वाले मजबूत कंपनियों के शेयर 2022

₹10 से कम कीमत वाले शेयर 2022 के बारे मे पूछे जाने वाले सवाल [ FAQ ]

क्या TOP 5 ₹10 से कम कीमत वाले शेयर 2022 से लंबे समय तक इन्वेस्ट करना चाहिए

जवाब – आपको किसी भी ₹10 से कम कीमत वाले शेयर में या किसी दूसरे पेनी स्टॉक में लंबे समय तक निवेश नहीं करना चाहिए आपको ऐसे शेयर में तभी लंबे समय तक निवेश करना चाहिए जब कंपनी फंडामेंटली बहुत ही स्ट्रांग हो मेरी आपसे यही राय रहेगी आप ऊपर बताए गए या किसी दूसरे पेनी स्टॉक में लंबे समय तक बिल्कुल भी इन्वेस्ट ना करें करें

TOP 5 ₹10 से कम कीमत वाले शेयर 2022 में कब खरीदनी चाहिए

जवाब – आपको ऐसे पेनी स्टॉक तभी खरीदने चाहिए जब कंपनी के रिजल्ट बहुत ही अच्छे आ रहे हो या कंपनी की ग्रोथ दिखाई दे रही हो और कर्जा धीरे-धीरे कम दिखाई दे रहा हो तब उस share को खरीदना मेरे हिसाब से ठीक-ठाक रहेगा

TOP 5 ₹10 से कम कीमत वाले शेयर 2022 | सबसे सस्ते शेयर कौन से हैं? (2024)
Top Articles
Latest Posts
Article information

Author: Manual Maggio

Last Updated:

Views: 5719

Rating: 4.9 / 5 (69 voted)

Reviews: 84% of readers found this page helpful

Author information

Name: Manual Maggio

Birthday: 1998-01-20

Address: 359 Kelvin Stream, Lake Eldonview, MT 33517-1242

Phone: +577037762465

Job: Product Hospitality Supervisor

Hobby: Gardening, Web surfing, Video gaming, Amateur radio, Flag Football, Reading, Table tennis

Introduction: My name is Manual Maggio, I am a thankful, tender, adventurous, delightful, fantastic, proud, graceful person who loves writing and wants to share my knowledge and understanding with you.