Rana Sugar Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 (2024)

Rana Sugar Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030: सुबह की चाय हो या फिर मिठाई, केक से लेकर कोल्ड-ड्रिंक्स तक जो चीज हर जगह इस्तेमाल होता है वो है चीनी। आंकड़ो को देखे तो ब्राज़ील के बाद भारत विश्व के दूसरा बड़ा चीनी उत्पादन तथा निर्यात करने वाला देश है। ऐसे में यह इंडस्ट्री भारत में आज सिर्फ चीनी ही नहीं बल्कि अल्कोहल के साथ साथ एथेनॉल का भी उत्पादन कर रहा है, जिसका इस्तेमाल बायो-फ्यूल के तरह पेट्रोल में किया जाता है। आज हम चर्चा करने वाले है Rana Sugar Ltd के बारे में आज के इस लेख Rana Sugar Ltd share Price Target में।

Rana Sugar Ltd Company Info

Rana Sugar Ltd की स्थापना 1992 को पंजाब में राणा गुरजीत सिंह द्वारा किया गया था। आज के दिन कंपनी के पास पंजाब में 2 (बुट्टर, लौखा) उत्तर प्रदेश में 2(मोरादाबाद, बेलवार) प्लांट है। कंपनी 3 सेगमेंट में अपनी बिज़नस करती है; शुगर, डिस्टिलरी, पावर। जहां शुगर की सेगमेंट में कंपनी शुगर के साथ साथ मोलास्सेस(गुड़) और बग्गास(खोई- पेपर इंडस्ट्री में इस्तेमाल होने वाली कच्चा माल) की उत्पादन करती है वही डिस्टिलरी के सेगमेंट में कंपनी एथेनॉल ( बायो-फ्यूल) के साथ साथ लिकर का भी उत्पादन करती है। पावर सेगमेंट में यह कंपनी खोई के इस्तेमाल से अपनी जरुरत की बिजली भी उत्पन करती है। जहां कंपनी की बुट्टर और मोरादाबाद प्लांट में शुगर की उत्पादन की जाती है वही बेलवार प्लांट में एथेनॉल और लौखा प्लांट में एथेनॉल के साथ लिकर का भी उत्पादन होता है।

कंपनी की मार्किट कैप ₹416 करोड़ की है। शेयर होल्डिंग पैटर्न पर नजर दे तो सबसे ज्यादा शेयर रिटेलर्स के पास 73.74% है। किसी भी कंपनी में अगर रिटेलर्स की शेयर काफी ज्यादा हो तो उस शेयर में सावधानी बरतनी चाहिए। प्रमोटर्स के पास 22.64%, फॉरेन इंस्टिट्यूशन के पास 1.96% तथा डोमेस्टिक इंस्टिट्यूशन के पास 1.67% शेयर महजूद है।

Rana Sugar Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 (1)

Rana Sugar ltd Current Share Price

Rana Sugar ltd की करेंट शेयर वैल्यू की बात करे तो यह ₹27 की आसपास चल रही है। पिछले एक साल की चार्ट पर नजर डाले तो low में यह शेयर ₹21.50 तक गिरा था वही high में यह शेयर ₹44.35 तक पहंच गया था। 5 साल पहले जहाँ यह शेयर तक़रीबन ₹7 के आसपास ट्रेड होता नजर आ कर अपने low ₹2 तक गिर गया था, उस समय ख़रीदे हुए लोग अच्छे खासे प्रॉफिट बुक करने में जरूर सक्षम रहे होंगे।

Rana Sugar Ltd Share Analysis

Rana Sugar ltd की मार्किट कैप जहाँ ₹416 करोड़ की है वही एंटरप्राइज वैल्यू ₹562 करोड़ की है। शेयर की P/E अभी 10.20 के आसपास चल रहे है, वही इंडस्ट्री P/E 20.5 की है। P/E के हिसाब से शेयर अभी के लिए काफी सस्ती चल रही है, शेयर की high P/E को देखे तो अगस्त 2020 को यह 480 के आसपास पहंच गया था। P/B ratio की बात करे तो यह अपने बुक वैल्यू के 0.81 पर ट्रेड होता नजर आ रहा है। कंपनी के ऊपर ₹189 करोड़ की डेब्ट है। ROE 20.99 की है, जो की ठीक ठाक लग रहे है।

कंपनी की रेवेन्यू साल दर साल बढ़ता नजर आ रहा है।

इस साल रेवेन्यू में 14.56% की इजाफा हुआ है। प्रॉफिट में भी 45.90% का इजाफा हमे देखने को मिला है। कंपनी की सेल भी 14.63% से बढा है। 5 साल के CAGR टर्म में कंपनी की ROE 108% रहा है, जो के काफी अच्छा माना जाता है।

Rana Sugar Ltd share price target 2023

इस साल कंपनी के प्रॉफिट ग्रोथ में हमे निराशा देखने को मिला है। पर दूसरी बातों पर गौर करे तो कंपनी लगातर अपनी सेल को बढ़ाने के साथ साथ एक अच्छा ROE मेन्टेन करता आ रहा है। साथ ही कंपनी की ऑपरेटिंग मार्जिन भी अच्छा है।

2023 में शेयर की पहली टारगेट ₹31.28 का अनुमान लगाया जा रहा है, वही अनुकूल परिस्थिति पर शेयर की दूसरी टारगेट ₹35.20 तक दिखने की आशा है।

Rana Sugar Ltd share price target 2024

कंपनी की बिज़नस काफी फैला हुआ है। कंपनी सिर्फ शुगर के प्रोडक्शन तक सिमित न रहकर अल्कोहल, गुड़, खोई, एथेनॉल जैसी कई सारी उत्पादों के उत्पादन करते है। जहाँ लगातर भारत तथा विश्व भर में चीनी की बढ़ती खपत से उमीद जाग रही है, वही खोई जैसी उत्पादों के पेपर इंडस्ट्री में काफी आवश्यकता है।

2024 में शेयर की पहली टारगेट ₹36.59 की होने की आशा है। वही दूसरी टारगेट की बात करे तो यह ₹39.56 तक पहंचने की आशा जताई जा रही है।

Rana Sugar Ltd share price target 2025

2025 तक भारत सरकार द्वारा पेट्रोल में एथेनॉल की मात्रा को 20% की बढ़ाने की लक्ष रहा गया है। एथेनॉल एक बहतरीन बायो-फ्यूल होने के साथ साथ पेट्रोल की ख़पत को भी कम करने में कारगर है। एथेनॉल की बढ़ती मांग के साथ जहाँ इंडस्ट्री में काफी ग्रोथ देखने को मिल सकता है, वही कंपनी अपने लौखा और बेलवार प्लांट के अलावा एथेनॉल प्रोडक्शन को बढ़ाने के लिए और प्लांट की स्थापना करने की भी संभावना है।

2025 में शेयर की पहली टारगेट ₹43.54 की होने की आशा है, दूसरी टारगेट ₹49.76 की उम्मीद जताई जा रही है।

Rana Sugar Ltd share price target 2030

आने वाले समय में हमे शुगर इंडस्ट्री में काफी ग्रोथ देखने को मिल सकता है। कंपनी लगातर अपने सेल, प्रॉफिट तथा मार्जिन पर ग्रोथ ला रही है। बहतरीन मैनेजमेंट तथा वेस्ट मैनेजमेंट में कंपनी काफी अच्छी परफॉर्म लार रही है।

2030 में शेयर की पहली टारगेट ₹59.64 की होने की आशा है, दूसरी टारगेट ₹65.59 तक जाने की भी काफी संभावना है।

निष्कर्ष

शुगर इंडस्ट्री आज भी काफी अविकसित इंडस्ट्री रहा है। आने वाले समय में खाद्य-नियम संसोधन में बदलाव होने की साथ साथ हमे इंडस्ट्री से उम्मीद भी है।

आशा है आपको हमारा यह लेख ” Rana Sugar Ltd share price target for 2023, 2024, 2025, 2030″ अच्छा लगा होगा। शेयर मार्केट से जुडी ऐसे ही खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहिये।

Related Post-

  • Dr Reddy Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030
Rana Sugar Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 (2024)
Top Articles
Latest Posts
Article information

Author: Greg O'Connell

Last Updated:

Views: 5791

Rating: 4.1 / 5 (42 voted)

Reviews: 89% of readers found this page helpful

Author information

Name: Greg O'Connell

Birthday: 1992-01-10

Address: Suite 517 2436 Jefferey Pass, Shanitaside, UT 27519

Phone: +2614651609714

Job: Education Developer

Hobby: Cooking, Gambling, Pottery, Shooting, Baseball, Singing, Snowboarding

Introduction: My name is Greg O'Connell, I am a delightful, colorful, talented, kind, lively, modern, tender person who loves writing and wants to share my knowledge and understanding with you.